पशु तस्करों ने पुलिस पर तेजाब फेंक की फायरिंग, चार पुलिसकर्मी घायल
पिपराइच क्षेत्र के विकास भारती चौराहे के पास पशु तस्करों का पीछा कर रही पुलिस पर मंगलवार की रात तस्करों ने तेजाब फेंक दिया और फायरिंग कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को दबोच लिया। जबकि उनके चार साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। तस्करों के हमले में एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं।
पिपराइच पुलिस को सूचना मिली थी कि पशु और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गोरखपुर की तरफ से विकास भारती चौराहे की तरफ आ रहे है। पुलिस ने उनौड़ा रोड विकास भारती चौराहे घेराबंदी की। इस बीच एक तेज रफ्तार पिकअप आती दिखाई दी। पिकअप में सवार लोगों ने पुलिस को देख ईंट-पत्थर, लाल मिर्च पाउडर और तेजाब फेंकने के साथ फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान एक गोली दरोगा विवेक रंजन के कान को छूती हुई निकल गई। पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ लिया। जबकि उनके चार साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों की पहचान गुलरिहा क्षेत्र के खुटहन खास गांव निवासी कमलेश कुमार निषाद, मो. अजमल, भटहट के बड़हरिया टोला निवासी मो. अफजल और सुंदरपुर गांव के अख्तर के रूप में हुई। तलाशी में उनके पास से पुलिस ने 68 हजार रुपये, एक कारतूस और दो खोखा, तेजाब, दो चाकू, राड, पिकअप वाहन, लाल मिर्च पाउडर, रस्सा एवं ईंट-पत्थर बरामद किया है।
पिपराइच थानेदार सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि पकड़े गए बदमाश पशु एवं मादक पदार्थों की तस्करी के साथ रात में राहगीरों से लूटपाट भी करते थे। उनके फरार साथियों की पहचान कुशीनगर जिले के जंगल बलबीरपुर के शेखटोलिया गांव निवासी सवीतुल्ला, शालूखान उर्फ सहजेब, पड़रौना क्षेत्र के जंगल हनुमानगंज निवासी खुर्शीद शाह, गुलरिहा क्षेत्र के हरसेवकपुर के दहला टोला निवासी अनूप यादव के रूप में हुई है।
ये पुलिसकर्मी घायल
बदमाशों के हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिनमें दरोगा विवेक रंजन, कांस्टेबल वीरेन्द्र तिवारी, प्रमोद यादव और हिमांशु सिंह शामिल हैं। दरोगा को छोड़ तीनों कांस्टेबल ईंट-पत्थर के हमले से चोटिल हुए हैं।