असलहा सटा कर बदमाशों ने लूटी बाइक
सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ उत्सव वाटिका के पास शनिवार की रात पल्सर सवार तीन बदमाशों ने असलहा से आतंकित कर पल्सर बाइक लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस पड़ताल में लगी रही लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुराखिजिर निवासी अदनान अहमद पुत्र शमीम अहमद शनिवार की शाम जरूरी काम से शहर आया था। रात करीब आठ बजे वह पल्सर बाइक से घर लौट रहा था। बैठौली से शाहगढ़ रोड पर उत्सव वाटिका के पास पहुंचते ही पीछे से आए एक पल्सर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे ओवर टेकर कर रोक लिया। युवक जबतक कुछ समझ पाता की बदमाशों ने असलहा सटा कर उसे धमकाते हुए बाइक से उसे उतार कर बाइक लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका।