हत्या करने जा रहे दो बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
सिधारी थाना क्षेत्र के पैकौली मोड़ के पास शनिवार की सुबह हत्या करने जा रहे बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की हल्की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने घेरा बंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया। उनके पास से एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ।
सिधारी थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र को मुखबिर से सूचना मिली की दो बदमाश बाइक से पैकौली गांव में सोखा की हत्या करने की नियत से आए हैं। पैकौली मोड़ के पास खड़े हैं। बदमाशों की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ने उपनिरीक्षक भगवान राम, आरक्षी विनोद प्रताप यादव, अभिषेक पांडेय, अमानत अली, मनीष कुमार के साथ घेरा बंदी कर दी। पुलिस को देखते ही बदमाश घबरा गए। पुलिस पर फायर कर भागने लगे। पुलिस ने घेरा बंदी कर दोनो को पकड़ लिया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश हरिओम गौड़ पुत्र राम किरत गौड़ निवासी रामपुर मुबारक पट्टी थाना मुबारकपुर व राजीव यादव पुत्र शिवबचन यादव मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट के निवासी है। इनके पास से एक पिस्टल व दो कारतूस, एक बाइक व तीन मोबाइल बरामद हुआ। बदमाशों ने बताया कि पैकौली गांव का सोखा हरिराम यादव से डेढ़ लाख रुपया लेने आए थे। वह पैसा नहीं देता तो उसकी हत्या कर देते।