पारिवारिक कलह से क्षुब्ध युवक ने लगाई फांसी
सिधारी थाना क्षेत्र के बयासी गांव निवासी 32 वर्षीय युवक ने परिवारिक कलह से क्षुब्ध हो कर शनिवार की रात घर के भीतर फांसी लगा कर जान देदी। परिजनों को घटना की जानकारी रविवार की सुबह हुई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बयासी गांव के कोठिया विद्या दुबौली पुरवा निवासी 32 वर्षीय नितीश दूबे पुत्र शिवकरन दूबे बयासी गांव की बाजार में आटो पार्ट की दुकान किया था। परिवार में कुछ बातो को लेकर विवाद हुआ था, वह अवसाद में चल रहा था । शनिवार की रात में उसने अपने कमरे में छत के चुल्ले के सहारे चद्दर से लटक कर आत्म हत्या कर ली। रविवार की सुबह एक ग्राहक सामान लेने आया। ग्राहक के कहने पर मृतक की भाभी नितीश के कमरे में जगाने गई तो नितीश का शव लटक रहा था। शव देख कर उनके होश उड़ गए। फांसी लगाने की जानकारी होते ही गांव के लोग भी मौके पर आ गए। ग्रामणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक को एक बेटी है। पत्नी बेटी के साथ 10 दिन पूर्व मायके गई है। वह दो भाई में छोटा था। घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।